views
पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का करवाया मेडिकल
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बीती रात को एक महिला को पीटने का मामला सामने आया है। घटना छोटीसादड़ी के बसेड़ा की है। पुलिस ने बताया कि एक विवाहिता समाजिक कार्यक्रम के बाद घर लौटी थी। इस दौरान करीब आधा दर्जन महिला पुरुषों ने महिला के साथ हाथ पैर पकड़ कर गंभीर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद महिला को निवस्त्र कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसपर उनकी लड़कियों को भगाने का झूठा आरोप लगाते हुए सार्वजनिक चौराहे पर निवस्त्र कर मारपीट की। पीड़िता ने छोटीसादड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि राजू पुत्र माधु मीणा, माधु मीणा, बापु लाल, पारस मीणा और मदन, गुड्डी बाई, रुकमणी, शांति सहित अन्य ने मेरे साथ मारपीट की। गाली गलौज कर निवस्त्र कर मारपीट करने लगे और उसे गंभीर चोट पहुचने से व चिल्लाने से पीड़िता के पति और बेटे ने आकर छुड़वाया और दूसरे वस्त्र पहनाए। वह गंभीर अवस्था में ही छोटीसादड़ी पुलिस थाने आकर लिखित में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने लज्जा भंग के इस कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाही की मांग की है।
इनका कहना है...
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है। जल्द ही मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जो भी आरोप महिला ने लगाए हैं उनकी जांच कर रहे हैं।
गोपाल लाल हिंडोनिया, डीएसपी