views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर चौराहे पर रोडवेज बस ने की टक्कर के बाद एक ऑटो दो पलटी खा गया। इस हादसे में ऑटो में सवार एक महिला और चालक के चोट लगी है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला और ऑटो चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। फिलहाल इस मामले में कोई प्रकरण सदर थाने में दर्ज नहीं हुआ है। आक्रोशित लोगों ने रोडवेज बस के चालक की धुनाई कर दी। गनीमत यह भी रहा कि रोडवेज की टक्कर से असंतुलित हुए ऑटो की चपेट में भी कोई नहीं आया था।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर में उदयपुर मार्ग से रोडवेज की बस प्रतापनगर चौराहे पर रूकती है, जहां सवारियों को उतारा जाता है। गुरुवार दोपहर में भी उदयपुर मार्ग से आई रोडवेज की बस में यहां मुख्य चौराहे पर ही एक ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो दो पलटी खा गया। इसमें सवार एक महिला और चालक ऑटो के नीचे दब गए, जिन्हें राहगीरों ने बाहर निकाला। टक्कर मारने के बाद रोडवेज चालक बस को लोगों ने रुकवा दिया। ऑटो चालक को ज्यादा चोटे आई, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं महिला के सिर में भी चोट लगी थी, जिसे बाद में समझाईश कर पुलिस उपचार के लिए चिकित्सालय ले गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। शहर के मुख्य चौराहे पर एक बड़ी घटना होने से बच गई। इस दौरान ऑटो और रोडवेज की चपेट में कोई बाइक सवार नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में ऑटो चालक नेतावलगढ़ पाछली निवासी राहुल पुत्र जगदीश भांबी व बेनीपुरिया निवासी ताराबाई पत्नी शिवराज दमामी को चोट लगी। इधर, हादसे के बाद भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बस के चालक की धुनाई कर दी। घायल पक्ष की कानूनी कार्यवाही के लिए कहा।
बाइट - ताराबाई, घायल