24297
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के जिले में उदयपुर फोरलेन पर भादसोड़ा थाना इलाके में भीषण हादसा हुआ है। बागुंड के पास दो युवकों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर भादसोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है। सूत्रों के अनुसार खंडों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सर्विस लेन से अचानक मुख्य सड़क पर आ गई। इससे मुख्य सड़क पर चल रही बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई। दोनों ही युवक नीचे गिर गए। इसके बाद खंडों से भरी ट्रॉली असंतुलित होकर युवकों पर पलट गई। इससे दोनों युवक नीचे दब गए और मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और युवकों को बाहर निकाला। तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर भादसोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। दोनों ही युवक कुंथना के निवासी बताए जा रहे है। पुलिस की कार्यवाही मौके पर जारी है।