views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के चामटीखेड़ा क्षेत्र में स्थित एक जमीन के मामले में एक महिला ने भाजपा व कांग्रेस के नेताओं सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष के अलावा भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष को नामजद किया। कोतवाली थाना पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक एसटी एससी एक्ट की और से किया जा रहा है। प्रार्थिया ने न्यायालय में परिवाद दिया था। न्यायालय के आदेश पर यह प्रकरण दर्ज हुआ है।
जानकारी में सामने आया कि पुलिस थाने कोतवाली में प्रार्थिया पार्वती पत्नी रमेश मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि प्रार्थिया की कृषि भूमि है। इस जमीन का पूर्व में सेटलमेंट हुआ था। इसमें खसरा नंबर 18 को रोड में दिखा दिया जबकि 17 नंबर को बिलानाम दिखा दिया। बिलानाम जमीन नगर परिषद में चढ़ गई, जिस पर भूखंड काट दिए थे। इसे लेकर प्रार्थिया का एडीएम कोर्ट में वाद चल रहा है। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि उसकी पैतृक एवं कब्जेशुदा जमीन पर आरोपित कब्जा करने व अनुचित लाभ लेने के लिए कई बार नींव खुदवा दी, जिसे पुनः भरवा दिया था। वहीं गत 5 मई को आरोपित जेसीबी व जमीन खुदाई के उपकरण लेकर आए और नाजायज कब्जा करने लगे। आरोपित अवैध हथियार लेकर आए थे। प्रार्थिया के टोकने पर आरोपियों ने गाली गलौज की, साथ ही मारपीट का प्रयास भी किया। प्रार्थिया की इस रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सैंथी निवासी संजय झंवर, शैलेंद्र झंवर, शरद झंवर, रमेशनाथ, गोलू, शिव प्रकाश, जितेंद्र कुमार जोशी बद्रीखटीक, हितेश जैन, जसवंत चंडालिया, ओमप्रकाश तथा महावीर चावला को नामजद किया है। मामले में जांच पुलिस उप अधीक्षक एसटी एससी एक्ट चित्तौड़गढ़ बंशीलाल को सौंपी है। इधर, थाने में दर्ज प्रकरण पर पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशनाथ योगी ने बताया कि आरोप पूर्ण रूप से असत्य एवं गलत मामला है। पुलिस अधिकारी प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान करें, जिससे सत्यता सामने आ जाएगी।