views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। करीब ढाई माह पूर्व बिजली विभाग में बात करने के बहाने आरोपियों द्वारा मारपीट करने के मामले मे कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानाकारी के अनुसार गत 12 मार्च को सागरमल टांक पुत्र पृथ्वीराज टांक निवासी कानपुरा बडोली ने कोतवाली में रिपोर्ट पेश की थी कि वह बिजली आफीस मे राज्यकार्य हेतु आया था वहां उस्मान, ओमप्रकाश, मोहम्मद उमर ने उसके साथ गाली गलोच की एवं मारपीट की रिपोर्ट में बताया कि उसके व ओमप्रकाश एवं अन्य के पुर्व मे मुकदमें चल रहे है जो न्यायालय मे विचाराधीन है जिसमें रघुवीर सिहं एवं उनकी पत्नी गवाह है। उक्त आरोपीयों द्वारा इनको गवाही नही देने हेतु दबाव बनाया गया साथ ही मामले को उठा लेने की धमकिया दे रहे है। उसी मामले मेें उसके साथ मारपीट कर राज्य कार्य मेें बाधा पहुचाई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान ओमप्रकाश मेनारिया स.उ.नि. के जिम्मे किया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा मामले की गम्भीरता से लेते हुऐ टीम गठित कर आरोपितों को शीध्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिह व वृताधिकारी बद्रीलाल राव के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक रामसुमेर द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश मेनारिया के नेतृत्व में हैड कान्स्टेबल हरविन्दर सिह कान्स्टेबल शिशपाल, नरेन्द्र सिह अमीत एवं विजय सिह आदी की टीम गठित की गई। टीम द्वारा वाछित आरोपितो के ठिकानो पर पहुंच काफी तलाश के बाद दिनाक 29 मई को आरोपी ओमप्रकाश पुत्र नानालाल शर्मा निवासी बामनखेडी हाल रेणुका अपार्टमेन्ट, मोहम्मद उस्मान कालरी पुत्र मुबारिक हुसैन निवासी मेवाती मोहल्ला निम्बाहेडा को गिरफतार किया जाकर दोनो आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया।