views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री भंवर माता मंदिर में पिछले एक महीना से गर्भग्रह के लगे ताले को आखिर ट्रस्ट और लोगों ने तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह श्री भंवरमाता दर्शनीय स्थल विकास एवं सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों और लोगों ने मंदिर पहुंच कर माताजी के गर्भगृह के बाहर लगे ताले को तोड़ दिया गया। गौरतलब है कि दैनिक सीधा सवाल ने तालेबंदी को लेकर प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। सीधा सवाल में भंवरमाता मंदिर की तालेबंदी, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए थे। लेकिन फिर भी मामलें में प्रशासन मूकदर्शक बना रहा और किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। ट्रस्ट के मंत्री प्रहलाद राय साहू ने बताया कि श्रद्धालुओं की मांग पर पिछले एक माह से ताला लगा रखा था। ट्रस्ट के सदस्यों और लोगों की मौजूदगी में मंदिर के ताले खोले गए हैं। अब प्रतिदिन मां भंवर माता का श्रृंगार किया जाएगा। माँ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। बता दें कि भंवर माता मंदिर ट्रस्ट और पुजारी के बीच न्यायालय में विवाद चल रहा है। लेकिन हरियाली अमावस्या से पूर्व मुख्य मंदिर पर ताला जड़ दिया था। जिसके चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन नही पा रहे थे। वही, इस दौरान प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था।