18228
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र के बिलोदा की रहने वाली स्कूली चार छात्रा के पानी में डूबने से हुई मौत। सभी मृतक बालिकाओं को सीएससी डूंगला पर लाया गया । मृतक बालिका बिलोदा की रहने वाली होकर सभी एक ही परिवार की मीणा समाज की है । जिनमे 1.नर्मदा पिता गणेश मीणा 13 वर्ष 2.रवीना पिता श्यामलाल मीणा उम्र 15 वर्ष 3. यशोदा पिता सत्तू मीणा उम्र 12 वर्ष निवासी 4. कोमल पिता मोतीलाल मीणा उम्र 14 वर्ष बताई गई। मौके पर सहकारिता मंत्री गौतम दक, उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, टीडीआर हिम्मत सिंह राव ,थाना अधिकारी घेवर चंद के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे ।