views
गोगुंदा में पुलिस के हाथ लगा निर्मल पितलिया और उसका साथी

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रिश्वत के मामले में बड़ी सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष के पद से निलंबित किए गए पूर्व पालिका अध्यक्ष निर्मल पितलिया से अपराध का दामन नहीं छूट रहा है। उसे और उसके साथी को गोगुंदा थाना पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की सूचना पर टोल प्लाजा पर नाकेबंदी करते हुए उदयपुर की ओर से महाराष्ट्र पासिंग एक कार को रुकवाया गया और मध्य प्रदेश से इस कर का पीछा कर रही नारकोटिक्स विभाग के टीम के अधिकारी की मौजूदगी मे दोनों की को थाने लाकर कार की थाने में लाकर तलाशी ली गई। और डीजल टैंक के पास बने चैंबर को तोड़ने पर उसमें से 10 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई जिस पर कर में सवार बड़ी सादड़ी निवासी निर्मल पितलिया और उसके साथी इलियास अहमद को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक रूप से अफीम मध्य प्रदेश से लाना और मारवाड़ बेचना स्वीकार किया है। अपराध में प्रयुक्त क्रेटा कर को जप्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।