views
उपमुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद ठेकेदार गहरी नींद में
सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय उपतहसील के मनोहर खेडी मार्ग की सडक व पुल क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को बडी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कनेरा से मनोहर खेडी मार्ग करीब पांच किलोमीटर सडक से गिट्टी बिल्कुल उखड़ गई,जिनसे हादसों की आशंकाएं बनीं रहतीं हैं तथा इसी क्रम में मनोहर खेडी से रामझरिया की ओर मध्यप्रदेश सीमा की संपर्क सड़क जो कि तीन किलोमीटर ,भी गत वर्ष निर्मित होते ही पहली बरसात में ही बदहाल हो गई, दोबारा ठेकेदार द्वारा कही पेचवर्क तो कहीं दौबारा पुनः निर्माण कार्य किया गया , क्यों कि निर्माण होते ही बारिश आने से ओवरलोडिंग वाहनों के आवागमन से क्षत -विक्षत होकर क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों तथा ठेकेदार ने बताया कि सड़क बनाने के लिए निम्न गुणवत्ता मानक की सडक निर्माण का टेंडर दिया गया, जिससे सडक के अंदर से गिट्टी -मिट्टी बाहर निकल गई,ठेकेदार ने बताया कि कांग्रेस सरकार का कार्यकाल समाप्ति के दौरान नुकसान उठाते हुए भी दोबारा सडक निर्माण व पेचवर्क किया गया। वहीं मनोहर खेडी ग्राम के बाहर दोनों ओर सड़कों में पुलिया छोटी होने से थोडी बरसात से ही पुलिया के ऊपर दो तीन फीट की जल-निकासी होने लगती जिससे आवागमन बिल्कुल बंद हो जाता है।हाल ही राजकुमारी जयपुर व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कनेरा घाटा में दौरे से पहले खड्डों में गिट्टी भरी गई किंतु बारिश आते ही सब बह गई। उपमुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के ठेकेदारो को सडके मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया था,, किंतु उपमुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद अभी तक इन सड़कों पर ठेकेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है।