views
सीधा सवाल। कनेरा। भारतीय किसान संघ के चित्तौड़ प्रांत अधिवेशन झालरापाटन में कनेरा तहसील के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य सम्मिलित हुए। भारतीय किसान संघ कनेरा तहसील अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ ने बताया कि झालावाड़ जिले में 700 गांवों में ग्राम समितियां बनी हुई हैं। किसान संघ के संघर्ष के परिणाम स्वरूप वर्ष 2021 से 2023 तक का झालावाड़ के किसानों को 6300 करोड़ रुपए का आपदा अनुदान मिला है। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहनी मोहन ने बताया की किसानों द्वारा किसानों के हित में काम करने वाला भारतीय किसान संघ एक मात्र गैर राजनैतिक संगठन हैं। समापन के अवसर पर 50 हजार से अधिक किसानों द्वारा भाग लेकर बलराम जयंती मनाई गई।कनेरा तहसील के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ उपाध्यक्ष चुन्नी लाल धाकड़, मंत्री नन्द लाल सह मंत्री चन्द्र शेखर, विपणन प्रमुख उदय लाल ,बड़ावली पंचायत प्रभारी भरत सहित रामेश्वर लाल,गोपाल, ओम प्रकाश, बाबू लाल, देवी लाल ने भाग लिया तथा सभी ने कनेरा तहसील के सभी गांवों में ग्राम समिति बनाने का संकल्प लिया। भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया कि समय पर सही गिरदावरी करवाने के लिए पटवारी से संपर्क करें ताकि फसल बीमा क्लेम/ आपदा अनुदान मिल सके।