3024
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। गांव की एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया महिला की मौत के बाद सैकड़ो लोग गांव के बस स्टैंड पर जमा हो गए जिन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। जिस पर प्रशासन ने तीन स्थानों से जाप्ता लगाकर स्थिति को संभाला
बाद में डूंगला एसडीएम ईश्वर लाल खटीक मंगलवाड पहुचे। परिवार जनों ने आरोपी की गिरफ्तार नहीं होने पर 24 घंटे के बाद भी महिला का ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम नहीं होने दिया है। समाचार लिखे जाने तक विरोध जारी रहा। परिवारजन का कहना है पूर्व में मंगनी बाई पति नारायण अहिर निवासी मंगलवाड़ गांव मंगनी बाई के बहन के लड़के रमेश अहीर ने पेंशन के नाम से फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली जिसका मंगलवाड़ थाना में मामला दर्ज कराया गया साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। मंगनी बाई के कोई संतान नहीं होने से रतन पिता नाथु अहिर को गोद लिया था वही मंगनी बाई की बहन के लड़के ने पेंशन का झांसा देकर रमेश पिता देवीलाल अहिर ने फर्जी रजिस्ट्री करवा ली इसके बाद से ही महिला सदमे में चल रही थी । पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार भी चल रही थी परिजनों ने आरोप लगाया कि षडयंत्र पूर्वक महिला को मारने के लिए बीमार किया गया था गत रात्रि महिला की मौत होने के बाद मामला आक्रोश में बदल गया।
अहीर समाज के साथ मंगलवाड ग्राम वासियों ने मामले पर भारी आक्रोश जताकर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया एवं मौके पर जिला कलेक्टर एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड गए पोस्टमार्टम करने के लिए
महिला की लाश को घर से बाहर लाने के बाद कार्रवाई नहीं होने को लेकर महिला की लाश पुनः घर के अंदर
ग्रामीणों ने रख दी थी मामले की सूचना पर चित्तौड़गढ़ दुग्ध डेरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइस करने की कोशिश की और जिला कलेक्टर से बात कर आरोपी को गिरफ्तार कर नामांतरण रद्द करने की मांग की गई
परिवार का कहना है की प्रशासन द्वारा रमेश पिता देवीलाल अहिर को गिरफ्तार कर रजिस्ट्री को निरस्त करवाए तभी परिवार के लोग शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करवाएंगे। मौके पर डूंगला एसडीएम ईश्वर लाल खटीक तहसीलदार हिम्मत सिंह राव सरस डेयरी चेयरमेन बद्री लाल जाट सहित मंगलवाड़ थाना पुलिस बड़ी सादड़ी डूंगला 112 पुलिस जाप्ता तैनात था।