views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर के भीतरी इलाके में एक हमाल का शव पड़ा मिला। हमाल का शव दूसरी मंजिल पर कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। शव करीब चार से पांच दिन पुराना हो गया था और बदबू देने लगा था। बदबू के कारण पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। मौके पर पंचनामा बनाया गया और शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के आने पर शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के भीतरी इलाके में मंगलवार को सुराणा गली में लोगों को बदबू महसूस हुई। इस पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हुवे और ध्यान दिया तो बंद मकान से बदबू आ रही थी। इस पर लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। मकान की छत पर जाकर देखा तो कमरे में पंखे के कड़े से युवक लटका हुआ था। पुलिस ने इसकी शिनाख्त कोटा जिले के गोपालपुरा निवासी चेतन पुत्र रमेश गौतम के रूप में हुई। मृतक चित्तौड़गढ़ में करीब एक साल से रह कर मजदूरी (हम्माल) करता था। यह विवाहित भी नहीं था। इस मकान में यह अकेला ही रह रहा था। कोतवाली थाने के एएसआई अंबालाल गुर्जर ने बताया कि मोहल्ले के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंच जांच की। मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवाया। शव बुरी तरह से सड़ गया था। इसके शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। इसके पिता को सूचना दी है। परिजनों के आने पर पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही करेगी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इधर, जानकारी में सामने आया कि शव पुराना होकर बुरी तरह सड़ गया था। इसकी बदबू इतनी तेज थी कि आस पास के मकानों में रुक पाना ही संभव नहीं हो पा रहा था। पुलिसकर्मी और मोहल्ले के लोग मुंह पर रूमाल बांध कर गए थे।