views
विधायक कृपलानी पहुंचे मौके पर, ली घटना की जानकारी
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बरवाड़ा गुर्जर गांव के तीन बाला के गांव से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के पास नाले में नहाते वक्त तीन बालक डूब गए, जिसमें से दो की मौत हो गई और एक को अग्रिम उपचार के लिए रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते हैं चिकित्सालय के बाहर लोगों की भीड़ उड़ पड़ी। पुलिस पहुंची चिकित्सालय ।
मिली जानकारी के अनुसार घर में स्थापित गणपति जी की मूर्ति को गांव से कुछ दूरी पर स्थित शिव मंदिर के पीछे स्थित नाले में विसर्जन को गए तीन बालक नाले में डूब गए, आसपास के लोगों को पता लगता ही लोगों ने दुबे बालकों को बाहर निकाल कर छोटी साड़ी चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने निरीक्षण कर 10 वर्षीय हिमांशु पुत्र राधेश्याम यादव , 15 वर्षीय शुभम पुत्र केलाश यादव निवासी बरवाड़ा गुर्जर को मृत घोषित किया।वही 13 वर्षीय क्रीतेश पुत्र राधेश्याम यादव को अग्रेम उपचार के लिए रेफर किया गया। वही, घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक श्रीचंद्र कृपलानी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई।