views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर एक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार पहले आगे चल रहे ट्रक में घुसी। बाद में पीछे से आए ट्रक ने भी टक्कर मार दी। कार में तीन लोग सवार थे। तीनों की किस्मत ने साथ दिया कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। कार की स्थिति देखते हुवे तो किसी का बच पाना संभव नहीं लग रहा था। घायलों को पहले जिला चिकित्सालय लाए जहां से निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है। सिक्सलेन पर चल रहे कार्य के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि सिक्सलेन पर मरम्मत का कार्य देवरी पुलिया के यहां चल रहा है। ऐसे में संकेतक भी लगाया हुआ था। उदयपुर की और से एक कार चित्तौड़गढ़ की और आ रही थी। देवरी पुलिया से पहले पारलिया मोड़ के यहां चालक ने काम चलने के कारण लेन बदली। इसी दौरान कर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इसी दौरान पीछे चल रहे एक और ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। घायलों को कार से बाहर निकाला। हाइवे की एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे की सूचना पर सदर थाने से एएसआई बिंदु सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। कार आगे से और पीछे से दोनों तरफ टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में भादसोड़ा निवासी रानू सिंह, हीरालाल आचार्य व ओम प्रकाश के चोटिल होने की बात सामने आई है। जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद घायलों को एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया।