24381
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के बम्बोरी गांव में एक दुखद घटना में 2 वर्षीय बालक मनीष पिता नानूराम मेघवाल की सर्पदंश से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मनीष के परिजन खेत में काम कर रहे थे और मनीष एक पेड़ के नीचे खेल रहा था। अचानक हुए इस हादसे में मनीष को सर्प ने काट लिया, जिसके बाद परिवार उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मनीष का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हृदय विदारक घटना से परिवार सहित पूरा गांव शोकाकुल है। बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत पिछड़ी हुई है। ऐसे में गांव और समाज के लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।