views

सीधा सवाल। कपासन। दीपावली एवं नवरात्रि पर जन समुदाय को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो इस हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरन्तर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके इस हेतु सोमवार को नगर से उदयपुर मार्ग स्थित दीपक डेयरी में जांच एवं निरीक्षण दल की कार्यवाही हुई। जिला कलक्टर के निर्देशन व अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तारा चन्द गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा की टीम ने खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे निरन्तर शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया। कपासन नगर में लोक लुभावनी योजनाओं के माध्यम से बेचे जा रहे खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जांच हेतु घी, रसगुल्ला, पनीर, मक्खन की उदयपुर मार्ग स्थित दीपक डेयरी से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार सैंपल लेकर राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाए गये। इस दौरान राजेश मेवाड़ा डीईओ सहित दल ने कार्यवाही को अंजाम दिया। दुकानदार के प्रतिनिधि का नाम मुस्तफा सेफी उत्तर प्रदेश बताया गया। सैंपल लेने के उपरांत निर्णय तक माल बिक्री पर रोक लगा दुकान को सिल किया गया। पिछले एक सप्ताह से दुकान प्रारंभ करने के साथ ही व्यवसायी ने नगर में प्रचार प्रसार हेतु पंपलेट का वितरण कर लोक लुभावनी योजनाओं का जमकर प्रचार प्रसार किया था।
