views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा नगर के इशकाबाद चौराहे से बड़ौली माधोसिंह सड़क पर एक हादसा घटित हुआ, जब तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 11 केवी लाइन के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा टूट गया और कार पलटी खा गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार अधिक थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। घटना के तुरंत बाद विद्युत विभाग को सूचित किया गया, और एहतियातन विद्युत सप्लाई को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत की और कुछ घंटों बाद विद्युत सप्लाई को पुनः सुचारु रूप से बहाल कर दिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, चालक और कार में सवार लोगों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।