views
दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ सामान किया जब्त, 30 से अधिक दोपहिया वाहनों के बनाये चालान
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के मध्यनजर जिला पुलिस, यातायात पुलिस व नगर परिषद के अतिक्रमण दल ने मंगलवार को बाजारों में अतिक्रमण व यातायात नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ सामान को जब्त किया है। वहीं यातायात पुलिस ने शहर में नो पार्किंग में खड़े 30 से अधिक दोपहिया वाहनों के चालान बनाये हैं। गत शुक्रवार व शनिवार को पुलिस व नगर परिषद के अतिक्रमण दल ने व्यापारियों व ठेला संचालकों से की समझाइश की थी व अतिक्रमण नहीं हटाने व नियमों की पालना नहीं करने पर उचित कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के मध्यनजर शहर में नगर वासियों की खरीददारी के लिये अत्यधिक भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए गत शुक्रवार व शनिवार को पुलिस व नगर परिषद के अतिक्रमण दल ने दो दिवसीय अभियान चला कर व्यापारियों व ठेला संचालकों से की समझाइश की थी व अतिक्रमण नहीं हटाने व नियमों की पालना नहीं करने पर उचित कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की थी।
इसी के दृष्टिगत मंगलवार को पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी, शहर कोतवाल संजीव स्वामी, यातायात प्रभारी सुनीता गुर्जर पु. नि., पुलिस लाईन से आये पुलिस जाब्ते व नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के अतिक्रमण दल ने शहर के सुभाष चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, पावटा चौक, बूंदी रोड़, राणा सांगा बाजार, सेतु मार्ग, ईदगाह के बाहर, अप्सरा चौराहा सहित शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सड़क पर फेला हुआ सामान नगर परिषद के अतिक्रमण दल ने जब्त किया। वहीं यातायात पुलिस ने शहर के नो पार्किंग ज़ोन में खड़े 30 से अधिक दोपहिया वाहनों के चालान बनाये।
डीएसपी विनय चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अब लगातार जारी रहेगी, मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान भी दुकानदारों, सब्जी वाली महिलाओं व हाथ ठेला संचालकों से समझाईश कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।