views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के नानामा की भागल गांव में मंगलवार को लापता युवक का शव मिलने के मामलें में आज शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक दिनेश पुत्र शंकर लाल मीणा पिछले दिनों लापता हो गया था। शव का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में किया गया, जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों को प्रशासन की ओर से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। मौके पर डीएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया, तहसीलदार भागीरथ मीणा, पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत और प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि दिनेश मीणा का शव जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के नानामा की भागल गांव में झाड़ियों के बीच मिला था। इस घटना के बाद से इलाके तनावपूर्ण माहौल हो गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस दौरान जलोदा जागीर थाना अधिकारी मांगीलाल, मुंशी मोहम्मद, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, भाजपा नेता रमेश गोपावत, जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा, सुंदर दास बैरागी, मनोहर लाल आंजना सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।