views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जालौर-सिरोही से सांसद लुंबाराम चौधरी का पहली बार छोटी सादड़ी क्षेत्र में आगमन पर आंजना समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। निजी होटल पर आयोजित स्वागत समारोह में आंजना समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहन लाल आंजना, निंबाहेड़ा उप प्रधान जगदीश चंद्र आंजना, कारू लाल आंजना, जगदीश चंद्र आंजना, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष करण सिंह आंजना, पाटीदार समाज तहसील अध्यक्ष ताराचंद पाटीदार, और गोपाल आंजना आदि लोगों ने सांसद चौधरी का मेवाड़ी साफा बंधवाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सभी समाजसेवियों ने लुंबाराम चौधरी को जालौर-सिरोही क्षेत्र से सांसद बनने और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को हराकर पहली बार संसद पहुँचने पर शुभकामनाएँ दीं। सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी अपने संबोधन में समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।