777
views
views
सीधा सवाल। कपासन। प्रदेश की भजन लाल सरकार की मंशा के अनुरूप कृषि विभाग जयपुर द्वारा प्रदेश के किसानों को गुणवत्ता युक्त कृषि आदान उपलब्ध करवाने के तहत सहायक निदेशक कृषि विस्तार विभाग कपासन के गुण नियंत्रण निरीक्षकों द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र राशमी में कृषि आदान दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अभियान के तहत कृषि विभाग कपासन के गुण नियंत्रण निरीक्षक द्वारा क्षेत्र में कृषि आदान दुकानों का औचक निरीक्षण कार्य संचालित हैं।इसी क्रम में आज बुधवार को राशमी से भीलवाड़ा मार्ग स्थित श्री भेरुनाथ कृषि सेवा केंद्र एवं श्री बाला जी बीज भंडार का निरीक्षण किया गया।इस दौरान गुण नियंत्रण निरीक्षक हीरा लाल सालवी द्वारा दस नमूने / सैंपल बीज के संग्रहीत किए गए।जिनको राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशाला में भिजवाए जाएंगे।इस दौरान गुण नियंत्रण निरीक्षक सालवी द्वारा किसानों को कृषि आदान खरीदते समय व्यवसायी से पक्का बिल आवश्यक रूप से लेना बताया।तथा क्षेत्र में आगामी समय में डीएपी की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग करते हुए रबी फसलों की बुवाई कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार करने का किसानों से अनुरोध किया।इस अवसर पर गुण नियंत्रण निरीक्षक हीरा लाल सालवी के साथ कृषि अनुसंधान अधिकारी नाना लाल माली मौजूद रहे।इस दौरान सालवी ने कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देशित किया कि अनुज्ञा पत्र के अनुसार ही गुणवत्ता पूर्वक कृषि आदानों का विक्रय करें।