777
views
views
सीधा सवाल। कपासन। विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर किसानों को रबी की फसल के दौरान पर्याप्त मात्रा में विद्युत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।विधायक कार्यालय कपासन पर मंगलवार सांय आयोजित बैठक में विधायक जीनगर ने अधिशासी अभियंता भेरू लाल मेघवाल,सहायक अभियंता कपासन मनीष कावंत,भोपाल सागर सहायक अभियंता हरिशंकर मीणा एवं राशमी सहायक अभियंता नरेंद्र पुरी गोस्वामी के साथ क्षेत्र में आ रही विद्युत समस्या को लेकर समीक्षा की। विधायक जीनगर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 2019 तक के लंबित कृषि कनेक्शन दीपावली तक करने तथा भोपाल सागर भादसोड़ा राशमी एवं कपासन के नए जीएसएस के प्रस्ताव सरकार को भेजने के निर्देश दिए।बैठक में ग्राम सेवा सहकारी समिति कपासन के अध्यक्ष नंद किशोर टेलर,राशमी मंडल के अध्यक्ष जिनेंद्र कोठारी, नगर मंडल महामंत्री अशोक विजयवर्गीय,कपासन ग्रामीण मंडल महामंत्री दिनेश पाराशर,शनि महाराज मंडल महामंत्री रतन नाथ योगी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कैलाश अहीर, सदस्यता अभियान के सह संयोजक चेतन शर्मा,नगर मंत्री राकेश आचार्य, किसान मोर्चा अध्यक्ष शंभू लाल बागड़ा आदि उपस्थित रहे।