views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बसेड़ा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एडीएम राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, जन स्वास्थ्य, और विद्युत विभागों के अधिकारियों सहित अभिभावक प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। प्राचार्य मंजू लता ने सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। हिंदी पीजीटी राजेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बाहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों के ठहराव की कमी से विद्यार्थियों, अभिभावकों, और कर्मचारियों को परेशानी होती है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने डिपो मैनेजर को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। विद्यालय परिसर में पथरीली जमीन के कारण पौधों के विकास में दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए वन विभाग और हॉर्टिकल्चर विभाग से मदद मांगी जाएगी। सोलर लाइट और सोलर पैनल की कमी को देखते हुए ग्राम पंचायत के माध्यम से सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय परिसर में 11 केवी विद्युत लाइन पर गैंग ऑपरेटेड स्विच लगाने के लिए विद्युत विभाग को एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया। जल जीवन मिशन योजना के तहत विद्यालय में बोरवेल और जल कनेक्शन की सुविधा के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया। विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक टीके उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में कचरे के पुनर्चक्रण के लिए ग्राम पंचायत और नगर पालिका की मदद से समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। विद्यालय की सुरक्षा के लिए चार होमगार्ड्स लगाने का अनुरोध किया गया, जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला। बैठक के बाद अधिकारियों ने विद्यालय का अवलोकन किया और विद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों की सराहना की। वरिष्ठ अध्यापक मनोहर लाल पूर्बिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सीबीईओ राजेंद्र चौबीसा, सीएचसी प्रभारी डॉ विजय गर्ग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता रामकेश मीणा,विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग मीणा,गुलाबचंद मेवाड़ी राजकीय विद्यालय के प्राचार्य प्रभारी घनश्याम शर्मा,अभिभावक प्रतिनिधियों में मुकेश गिरी गोस्वामी और सूरज बाई, विद्यालय की प्राचार्य मंजू लता, उप प्राचार्य पूजा सोनी और वरिष्ठ अध्यापक मनोहर लाल पुर्बिया मौजूद रहे।