views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ डेयरी के नए एमडी बिमल कुमार पाठक ने बुधवार को कार्य भार ग्रहण किया। इस दौरान शहर के बूथ संचालक संघ ने एमडी का स्वागत किया। साथ ही बूथ संचालकों की समस्याओं से भी अवगत करवाया। डेयरी बूथ संचालक संघ के अध्यक्ष हरीश संत के नेतृत्व में बूथ संचालकों ने माला पहना कर एमडी का स्वागत किया। वहीं एमडी को बताया कि पहली बार ऐसा देखने में मिला कि जल्दी-जल्दी ट्रांसफर हुवे, जिसका असर किसानों को और सरस आउटलेट वालों को हुआ है। डेयरी के प्रोडक्ट बिक्री को लेकर जो आउटलेट लगा रखे हैं उनके संचालकों को खामियाजा भोगना पड़ता है। इस भागमभाग में बूथ संचालकों की सुनवाई नहीं हो रही है। दूध लीकेज का नुकसान बूथ संचालक को उठाना पड़ता है। शहर में लगे वाहनों से दूध की आपूर्ति समय पर नहीं होती। हाल ही में चित्तौड़ डेयरी ने कई प्रोडक्ट बाजार में उतारे गए लेकिन वे सिर्फ नाम मात्र था। संत ने आग्रह किया कि बूथ संचालकों की समस्याओं को भी समय-समय पर सुना जाए और समाधान हो। वहीं आठ माह से डेयरी में चल रही लड़ाई से शहर में दूसरे ब्रांड का दूध भी आपूर्ति होने लगी है। गत दिनों कुछ बूथ संचालकों का दूध सप्लाई रोक दी, जिससे उन्हें मजबूरी में दूसरी ब्रांड का दूध लेना पड़ा है।