views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी थाने में तेजकरण चारण ने नए थानाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सीआई चारण ने पुलिस जवानों से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति और सर्कल के बारे में जानकारी ली। एसपी विनीत बंसल द्वारा जारी आदेशों के तहत चारण का प्रतापगढ़ कोतवाली से छोटीसादड़ी थानाधिकारी के पद पर तबादला किया गया है। थानाधिकारी तेजकरण चारण ने कहा क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से तस्करों पर नजर रखी जाएगी।
मादक पदार्थों के अवैध धंधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जुआ और पर्ची सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।