6825
views
views
सीधा सवाल। कपासन। हाथापाई प्रकरण में समझाइए को लेकर थाने जा रहे मीडिया कर्मी कैलाश बारेगामा के साथ पुलिस थाने के बाहर धारदार हथियार से हमला करने का प्रकरण स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व चित्तौड़ रोड स्थित पत्रकार कैलाश बारेगामा के निजी मकान पर मकान का कार्य चल रहा था।मकान से छत का पाइप नीचे की नाली में उतारने के दौरान पड़ोसी संपत लाल पिता रामचंद्र बारेगामा एवं लोकेश पुत्र संपत लाल बारेगामा ने पाइप नहीं उतरने दिया।एवं बोलने लगा मेरी सीमा में है आप पाइप नहीं निकाल सकते।उक्त प्रकरण में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा काफी समझाइस के बाद मामला शांत हुआ और छत से पानी निकासी हेतु पाइप निकल सका।इस बात को लेकर पड़ोसी संपत लाल बारेगामा एवं लोकेश बारेगामा द्वारा रोजाना कहां सुनी होती रही।इसी बात को लेकर गुरुवार 24 अक्टूबर लगभग साय चार बजे के आसपास मेरे छोटे भाई रवि बारेगामा एवं लोकेश बारेगामा के मध्य हाथा पाई हो गई।जिसको लेकर कपासन पुलिस थाने में मामला पहुंचा।इन दोनों की कहा सुनी के उपरांत मीडिया कर्मी बारेगामा समझाइस के लिए कपासन पुलिस स्टेशन पर पहुंचा।वहां पर संपत लाल पुत्र राम चंद्र बारेगामा एवं लोकेश पुत्र संपत लाल बारेगामा ने पुलिस थाने के बाहर पत्रकार कैलाश बारेगामा की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया और गाल पर थप्पड़ झड़ दिए।जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया।इस पर पुलिस थाने के अंदर से पुलिसकर्मी बाहर दौड़कर आए और उसे जुड़वाया।बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।उक्त प्रकरण से मीडिया कर्मियों द्वारा उपखंड अधिकारी राजेश कुमार सुवालका को अवगत कराया एवं निष्पक्ष जांच करने व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।इस अवसर पर भागीरथ चंदेल,अंकित वैष्णण, सत्य प्रकाश व्यास,रघु लोहार जुणी,कैलाश बारेगामा, शंभू दयाल टेलर,राजेंद्र गर्ग,कुणाल पथिक सत्य नारायण शर्मा एवं कई पत्रकार उपस्थित रहे।