2520
views
views
सीधा सवाल। कपासन। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल कपासन द्वारा सांसद सीपी जोशी को रेलवे संबंधित मांगों के लिए ज्ञापन दिया। युवा मोर्चा कपासन नगर अध्यक्ष विकास बारेगामा ने बताया कि शनिवार दोपहर को सांसद सीपी जोशी के कपासन अल्प प्रवास के दौरान विधायक अर्जुन लाल जीनगर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गा माता मंदिर पर स्वागत किया।
इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा कपासन रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने और ट्रेनों के ठहराव से संबंधित कपासन क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों से सासंद सीपी जोशी और विधायक अर्जुन लाल जीनगर को अवगत करवाया गया।जिसमें खजुराहो,बांद्रा टर्मिनस जयपुर असारवा एवं नाथद्वारा ओखा ट्रेन के कपासन स्टेशन पर ठहराव की विशेष मांग की।साथ ही आरक्षण खिड़की का समय प्रातः 8 से सांय 6 बजे तक बढ़ाने का आग्रह किया।इसके अतिरिक्त उदयपुर हरिद्वार ट्रेन को प्रतिदिन करने, उदयपुर वैष्णोदेवी नियमित ट्रेन चला कर कपासन में ठहराव सुनिश्चित करने के लिए अनुरोध किया।सांसद सीपी जोशी ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार रेलवे की सुविधाओं का विस्तार करने के लिए संकल्पबद्ध हैैं।इसी के अंतर्गत कपासन रेलवे स्टेशन पर लगभग 17 करोड़ की लागत से स्टेशन का नव निर्माण और सुविधाओं का विस्तार हो रहा हैैं।आज जो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जो मांग की गई है उसके संबंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर यथा संभव राहत दिलाने का प्रयास करेंगे।इस दौरान श्रवण सिंह राव,नगर महामंत्री अशोक विजयवर्गीय, मुंगाना सरपंच कैलाश अहीर, महामंत्री सोहन खटीक,रमेश चोटिया,एजाज अली,अखिलेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह राठौड़,विमल सुथार आदि कार्यकता उपस्थित रहे।