2436
views
views
सीधा सवाल। भदेसर। भदेसर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में 15 साल व चैक अनादरण के मामले में 08 साल से फरार दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में मंडफिया न्यायालय के एनडीपीएस एक्ट में 15 साल से स्थाई वारंटी चंदेरिया थाने के पांचली निवासी रतनलाल पुत्र भैरूलाल गुर्जर को थाने के एएसआई गोवर्धनलाल, हैड कानि. गंगाराम, कानि. प्रहलाद व अशोक ने गिरफ्तार किया तथा चैक अनादरण के 08 साल पुराने एक मामले में वांछित स्थाई वारंटी भदेसर थाने के कन्नौज निवासी रामलाल आचार्य को थाने के एएसआई मुकेश कुमार, हैड कानि. केलाशचन्द्र व कानि. विक्रम ने गिरफ्तार किया है।