views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। क्षेत्र के वजीरपुरा गांव के चार किशोर बरसाती नाले में नहाने गए थे, जिसमें से दो किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के अनुसार, ये बच्चे पिराना रोड स्थित बरसाती नाले में सुबह नहाने गए थे। गहरे गड्ढे में अचानक पैर फिसल जाने से कुलदीप लोहार (14) पुत्र नानूराम लोहार और दशरथ लोहार (14) पुत्र राधेश्याम लोहार पानी में डूब गए। जबकि किशन लोहार (13) और धर्मेंद्र लोहार (12) खुद को बचाने में सफल रहे और तुरंत दौड़कर ग्रामीणों को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार, हुक्मीचंद लोहार को फोन पर घटना की सूचना मिलने पर वे तुरंत नानूराम, पृथ्वीराज, भरत लोहार और दिनेश गुर्जर के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्परता से बचाव कार्य किया और कुलदीप व दशरथ को नाले से बाहर निकालकर डूंगला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कुलदीप और दशरथ दोनों गरीब परिवारों से थे। कुलदीप आठ भाई-बहनों में पांचवें स्थान पर था, जबकि दशरथ चार भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर था। दशरथ के पिता राधेश्याम मुंबई में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि कुलदीप के पिता कंस्ट्रक्शन कंपनी में कारीगर का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही राधेश्याम मुंबई से रवाना हो गए हैं, उनके आने के बाद ही दशरथ का अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद वजीरपुरा गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों और परिवारजनों में भारी दुख का माहौल है। डूंगला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हुए और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शवों का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल, मामले में मर्ग दर्ज कर कार्रवाई जारी है। घटना से गांव के लोग भी व्यथित हैं। गरीब परिवारों के बच्चों की इस तरह मौत से पूरा गांव शोकाकुल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बरसाती नालों के पास सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।