views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ पहुंचे हैं। यहां नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यम विद्यालय के आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे हैं। यहां एडीप योजना के तहत दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया जा रहा है। साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी भी है जन्मदिन। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री झाबरसिंह खर्रा व जोराराम कुमावत भी अतिथि के रूप में मौजूद है। भाजपा सांसद सीपी कर रहे हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता। केंद्रीय मंत्री व अतिथियों ने सांसद जोशी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं। विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, एडीएम प्रभा गौतम, विनोद मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नेता श्रवणसिंह राव, गौरव त्यागी, भगवती शिक्षण एवं सेवा स्थान के रामगोपाल ओझा, भी हैं मौजूद। विधायक श्रीचंद कृपलानी भी पहुंचे समारोह थे में। शिविर में 1304 लाभार्थियों को 141.11 लाख रुपए लागत के 2072 सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। इसमें 103 मोटराइज्ड साइकिल, 597 ट्राई साइकिल, 235 व्हील चेयर, 410 बैसाखी, 445 वॉकिंग स्टीक, 18 रोलेटर आदि उपकरण का वितरण किया जा रहा है।