8085
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चित्तौड़ीखेड़ा सरहद में नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर अफीम की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 800 ग्राम अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन में एसएचओ कोतवाली संजीव स्वामी पु. नि. के नेतृत्व में थाने के राजाराम उ.नि. व जाप्ता कानि. धर्मेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, राजेश कुमार व मुकेश कुमार द्वारा चितौड़ीखेड़ा हाईवे रोड़ पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान चितौड़ीखेड़ा हाईवे रोड़ पुलिया के पास खेल मैदान के सामने घटियावली रोड़ सरहद चितौडीखेड़ा में दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल पर बैठकर आते हुऐ नजर आए, जिन्हें पुलिस जाप्ता द्वारा रोका और संदिग्ध होने पर मोटर साईकिल की तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल की डिग्गी में एक पॉलिथीन की पारदर्शी थैली में 1 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम मिली।
उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी अरनोदा पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा निवासी 22 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र प्रभुलाल गायरी व उसके साथी रोजड़ा पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ निवासी 27 वर्षीय पप्पूगिरी पुत्र नन्दगिरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।