views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बिहार मेवाड़ मैत्री समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय डाला छठ महोत्सव का समापन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया गया। समिति के अध्यक्ष पार्षद बृज किशोर साहू ने बताया कि शहर के भीलवाड़ा मार्ग स्थित नदी के घाट पर श्रद्धालुओं ने सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इससे पहले, गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को भी अर्घ्य अर्पित किया गया था। श्रद्धालुओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा था, जिसे उन्होंने सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण कर समाप्त किया। इस अवसर पर गुरुवार रात भर बेड़स नदी घाट पर छठ मैया की पूजा और भजनों का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति संगीत का आनंद लिया और भावविभोर होकर झूमते रहे।
समारोह में यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश झवर, शैलू झवर, भोलाराम प्रजापत, कन्यालाल माली, नगर परिषद उपसभापति कैलाश पंवार, समिति के सदस्य ओपी राय, मनोज साहू, तालेवर साहू, भूपेंद्र पासवान, रणजीत सिंह, वीक्रांत पांडे, महादेव मुखिया, प्रमोद महतो, ज्योति चतुर्वेदी, सुनीता कुलवाल, निधि केसरी, रेखा जांगिड़, देवकी साहू, अंजली तिवारी, सीमा पोरवाल समेत कई श्रद्धालु एवं आमजन उपस्थित रहे।छठ महोत्सव में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की और इस आयोजन का हिस्सा बनकर पर्व की महिमा को संजोया।