1449
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। राज्य सरकार के निर्देशो के तहत गुरुवार को नंगावली के आईटी सेंटर में उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया । आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, टीडीआर गुणवंत लाल माली, पंचायत समिति डूंगला से हिमांशु सिंह के साथ उपखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक ने बताया कि गुरुवार को नंगावली के आईटी सेंटर में जनसुनवाई रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया । जनसुनवाई में 14 परिवाद प्राप्त हुए जिनका मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागों से परिवादों का जवाब तलब करते हुए समस्या का समाधान करवाया गया । जिसमें मुख्य रूप से मिसिंग लिंक सड़क निर्माण , अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लटकते तारों को अतिरिक्त पोल लगाकर सही करने संबंधित, पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण जैसे मुद्दे चर्चित रहे। जिनका समाधान करवाया गया । आयोजित चोपाल में टीडीआर, विकास अधिकारी प्रतिनिधि हिमांशु के साथ समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी , सरपंच , जन प्रतिनधि , उपस्थित थे ।