views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर कुंभामहल के सामने खड़ी पर्यटकों की इक्को कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इसके बाद अन्य वाहनों को मौके से हटाया गया। दुर्ग पर रहने वाले लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाया। बाद में दमकल को भी मौके पर बुला लिया गया। किसी के हताहत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है। इस इक्को कार में गैस कीट लगी हुई थी।
जानकारी मिली है कि चित्तौड़ दुर्ग स्थित कुंभामहल के सामने वाहन में आग लगने की घटना हुई है। भीलवाड़ा पासिंग एक कार में कुछ पर्यटक दुर्ग भ्रमण के लिए आए थे। कुंभामहल के सामने मुख्य रोड पर ही इन्होंने अपना वाहन खड़ा कर घूमने गए थे। अचानक कार के अगले हिस्से में हिस्से में धुवां उठता दिखा। इस पर दुर्ग पर व्यवसाय करने वाले एवं राहगीर मौके पर पहुंचे। दुर्ग पर रहने वाले लोगों ने आसपास के स्थान पर लगी टंकियां से बाल्टी में पानी लाकर और मिट्टी डाल कर आग बुझाई। समय रहते पता चल जाने के कारण कार में केवल वायरिंग ही जली। इसकी जानकारी मिलने पर दुर्ग चौकी से एएसआई पवन दहिया मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और वाहनों को हटवाया। साथ ही थोड़ी देर के लिए यातायात भी रुकवाया। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने कार के अगले हिस्से में पानी डाला। आग लगने के दौरान कार में कोई भी नहीं था। वहीं दुर्ग पर रहने वाले लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली है। इस कार में गैस कीट लगी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से वायरिंग ने आग पकड़ी हो।