views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के वार्ड नं. 19 में पानी और महिला स्नानघर की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों को राहत मिली है। विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए नगर विकास न्यास को त्वरित प्रभाव से पानी की मोटर मय एसेसरिज और महिला स्नानघर निर्माण के आदेश दिए।
वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल भांबी और सक्रिय कार्यकर्ता रमेश रामचन्दानी, पिन्टू मीणा, आकाश वर्मा, ओमप्रकाश सेन, लक्ष्मण सेन, भगवानलाल सेन, शिवलाल सेन, देवीलाल गुर्जर, नगजीराम लौहार, और अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक आक्या से वार्ड की समस्याओं का समाधान कराने की अपील की थी।
विधायक आक्या ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर विकास न्यास को संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए। विधायक के इस कदम से मोहल्ले के सोहनलाल सेन, बालचन्द जैन, धनराज बैरवा, मोहनलाल बैरवा, देवीलाल भांबी, आशीष मीणा, दिनेश जैन, देवीलाल रेगर, सुरेश रेगर, शंकरलाल गुर्जर, सुनील गुर्जर, अनिल गुर्जर सहित समस्त वार्डवासी एवं वरिष्ठजन ने विधायक का आभार व्यक्त किया।