714
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम का 7 नवंबर को ऐतिहासिक रक्त दान शिविर में बहुमूल्य सहयोग के लिए आयोजन टीम ने सम्मान किया। शिविर संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय सावित्री देवी शर्मा त्यागी के पुण्य स्मृति में युवा समाजसेवी गौरव त्यागी एवं मित्र जनों की टीम द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रक्त दान शिविर में 641 यूनिट रक्तदान हुआ था, इस रक्तदान शिविर में चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक टीम का बहुमूल्य योगदान रहा। शनिवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव के सानिध्य एवं आयोजन से जुड़े हुए गौरव त्यागी, हर्ष वर्धन सिंह रुद, पवन शर्मा के आतिथ्य मे अविनाश शर्मा, आशीष सिकलीगर सुरेंद्र चौधरी,पवन गोस्वामी, योगेश दशोरा, शिव प्रजापत, मुकेश चावला,
नितेश तिवारी, अखिलेश तड़बा ने ब्लड बैंक के डॉक्टर शिवानी शर्मा, वरिष्ठ इंचार्ज नर्सिंग अधीक्षक छगन जीनगर, सोहनलाल नायक ,लीला शंकर धाकड़, आइसोलेशन वार्ड इंचार्ज महेश जोशी, अरविंद कुमार, भानु मंडल, गुड्डी देवी तथा पैरामेडिकल स्टूडेंट संम्पत उपाध्याय ,दिपेश भारद्वाज, अंकित मीना, अल्पेश खान का भी इस अवसर पर शॉल, स्मृति चिन्ह एवं ऊपरणा से स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजन टीम ने संपूर्ण चिकित्सालय स्टाफ का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह शिविर संभव हो पाया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश वैष्णव ने कहा कि किसी की स्मृति मे होने वाला यह सबसे बड़ा रक्त दान शिविर है। आयोजन से जुड़े हुए हर्षवर्धन सिंह रुद और पवन शर्मा ने चिकित्सालय परिवार के हौसला अफजाई पर भविष्य में ऐसा ही बड़ा कैंप और आयोजन के लिए यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
रखदाताओं का रक्त संग्रहण हो पाया । सम्मान कार्यक्रम का संचालन धीरज सुखवाल ने किया।