756
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। रावतभाटा उपजिला चिकित्सालय स्थित ट्रोमा सेन्टर परिसर में शनिवार को खण्ड स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला की अध्यक्षता एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राघव सिंह, आईडीएसपी मैनेजर खुशवंत कुमार हिंडोनिया एवं सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र खटीक की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर गहन समीक्षा की गई और विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। डॉ. घनश्याम चावला ने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत चिकित्सा कार्मिकों को नसबंदी केस के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने केे निर्देश दिये गये। साथ ही परिवार कल्याण के साधन अंतरा, ओरल पिल्स, निरोध, कॉपर टी के लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की। डॉ राघव सिंह ने नियमित टीकाकरण की संस्थावार समीक्षा की तथा ईविन एप में नियमित रूप से वेक्सिन स्टॉक एण्ट्री हेतु दिशा निर्देश दिये। बैठक में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड वितरण व ईकेवाईसी तथा आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया। डॉ. घनश्याम चावला ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक नागरिकों की आभा आईडी बनवाई जाए और योजना का लाभ दिया जाए। जिला सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र कुमार खटीक ने पीसीटीएस की समीक्षा करते हुए जन्म-मृत्यु पंजीकरण व मिसिंग डिलिवरी को पहचान कर समय पर पंजीकरण करने के बारे में बताया। डॉ. अनिल जाटव ने आईएचआईपी पोर्टल पर एस, पी, एल फार्म की समीक्षा करते हुए दैनिक रूप से रिपोर्ट करने को कहा एवं समीक्षा बैठक मेें चिकित्सा विभाग की सभी गतिविधयों की बिन्दुवार समीक्षा की तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिये। मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं का समय पर एएनसी जांच हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं मिसिंग डिलीवरी, टीकाकरण को समय पर पूरा करने का कहा। बैठक में रावतभाटा खण्ड के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी, एनसीडी काउन्सर, बीपीएम, बीएचएस, डीईओ एएनएम, नर्स, एलएचवी, सीएचओ व सभी फील्ड स्तर के कर्मचारी उपस्थित थे।