4116
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुद्देशीय स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय एवं बुनियाद क्रियेटिव सोसायटी, चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एवं एम एकेडमी के छात्र छात्राओं द्वारा विशाल जन जागरूकता रेली का आयोजन हुआ। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.डी. व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल जन जागरूकता रैली को कॉलेज प्रबंध डॉ.जे.एल. पुरोहित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि अधिकृत प्रतिनिधि चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल अधिवक्ता सावन श्रीमाली, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स कौंसिल वरिष्ट अधिवक्ता रमेश दशोरा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स कौंसिल गौरव टेलर, अंकुश तिवारी, वैशाली अहीर, एम एकेडमी निर्देशक शेखर कुमावत, कॉलेज लीगल एड क्लिनिक प्रभारी डॉ. पूजा राजोरा, एवं बुनियाद क्रियेटिव सोसायटी के सदस्यों के द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिला कलेक्टर कार्यालय से रैली की शुरुआत की गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर जिला न्यायालय परिसर से होते हुए पुनः जिला कलेक्टर कार्यालय पर समापन किया गया। रैली के दौरान कॉलेज व्याख्यातागण सुखदेव रैबारी, डॉ. शिप्रा इनाणी, उपासना शर्मा, सुलक्षणा सांचौरा, निशांत पुरोहित, सुमित उपाध्याय, दीपमाला कुमावत, दीपक पारीक, टीनू चुण्डावत एवं प्राधिकरण के प्रतिनिधियों के नैतृत्व में लगभग 450 कॉलेज एवं एम. एकेडमी के छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता संबंधी स्लोगनों की तख्तियों, स्टीकर, फ्लेक्स इत्यादि के माध्यम से आम जनता को कानून की जागरूकता का संदेश दिया। रैली के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय व परिसर में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया जिसमे कॉलेज प्राचार्य डॉ.एस.डी. व्यास, कॉलेज व्याख्यातागण एडवोकेट शंकर माली, योगेश शर्मा, अभिषेक कोठारी, सागर गाँधी विद्यार्थीगण खुशी पंवार, कोमल सुथार, रोहित रेगर, बिना सिंह, सोनम सुथार, निशा, कन्या, सोनू सुहालका, मनीषा राठोड़, अजय, खुश्बू, पूजा चौधरी, इत्यादि उपस्थित छात्र छात्राओं एवं आम लोगों को विभिन्न जन उपयोगी कानूनों लोक अदालत, बाल विवाह,दहेज़ प्रथा, नाता प्रथा, निशुल्क विधिक सहायता, निजी प्रतिरक्षा, दत्तक उतराधिकार, भरण पोषण इत्यादि की जानकारी दी।