6363
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्र के किसान लंबे समय से बिजली विभाग की उपेक्षा का सामना कर रहे हैं। गोमाना गांव के निवासी किसान ताराचंद पाटीदार ने आरोप लगाया है कि पिछले छह सालों से उनके कृषि कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। किसान का कहना है कि उन्होंने बार-बार बिजली विभाग और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला।
कनेक्शन बहाल नहीं, बिल जारी
किसान ताराचंद का कृषि कनेक्शन नंबर 130622003542 है, जिसे बिजली विभाग ने सात साल पहले जारी किया था। लगभग 14 महीने पहले उनके खेत का ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिसके बाद विभाग ने उसे हटा दिया। तब से अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। हैरानी की बात यह है कि विभाग द्वारा उनका कनेक्शन बहाल नहीं किया गया, फिर भी बिजली बिल लगातार भेजा जा रहा है।
दूसरे कनेक्शन पर दी गई सप्लाई
किसान ने बताया कि उनके कनेक्शन से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को नया ट्रांसफार्मर देकर उसकी सप्लाई बहाल कर दी गई है, जबकि उनकी समस्या अभी तक हल नहीं की गई। ताराचंद ने यह भी बताया कि वे नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें बिजली सेवा नहीं मिल रही है। उनका कहना है कि यदि विभाग उन्हें बिजली सेवा उपलब्ध नहीं करा सकता, तो उनके पिछले सात वर्षों के बिल का पैसा लौटाया जाए।
किसान ने प्रशासन और बिजली विभाग से गुहार लगाई है कि उनकी शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। किसान ने बताया कि मीटर न होने के बावजूद उन्हें बिल कैसे भेजा जा रहा है और किस आधार पर रीडिंग ली जा रही है। उन्होंने अपने खेत के लिए जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है ताकि उनकी खेती में आ रही परेशानियों का समाधान हो सके।
इनका कहना है......
उपभोक्ता के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिस पर कुछ ऑब्जेक्शन आया है। प्रस्ताव को पुनः भेजा जाएगा और इसका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।
रवि शंकर अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता, बिजली विभाग