views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु व कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज रविवार शाम को प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद दिया। मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। भगवान सांवलिया सेठ की छवि भेंट की। इस दौरान भगवान सांवलिया सेठ और बागेश्वर धाम के जयकार गूंज उठे। धीरेंद्र शास्त्री महाराज के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त देखे गए।
जानकारी में सामने आया कि बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री महाराज इन दिनों भीलवाड़ा आए हुवे हैं। भीलवाड़ा में पांच दिवसीय कथा एवं दिव्य दरबार के बाद वे रविवार अपरान्ह में सांवलियाजी के लिए रवाना हुवे। शाम को वे हेलीकॉप्टर से सांवलियाजी कस्बे में पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मंदिर लाया गया। यहां उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर सभी के लिए मंगल कामना की। ओसरा पुजारी ने उन्हें उपरणा ओढ़ा और भगवान सांवलिया सेठ का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। वहीं मंदिर प्रशासन की और से भगवान सांवलिया सेठ की छवि भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भैरूगिरी, मंदिर बोर्ड सदस्य ममतेश शर्मा, संजय मंडोवरा आदि ने बाबा बागेश्वर धाम का स्वागत किया।