views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष, सिंधु दर्शन यात्रा के संयुक्त आयोजक, इंटरनेशनल लाइंस क्लब के अध्यक्ष और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, डॉक्टर राजू वी. मनवानी अपने परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे। अपने संघर्षपूर्ण जीवन और उत्कृष्ट कार्यों से मेवाड़ का नाम रोशन करने वाले मनवानी के आगमन पर कोटा रोड स्थित रिसॉर्ट में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें मेवाड़ी पगड़ी और उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भारतीय सद्भावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए डॉ. अर्जुन मुंदड़ा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा के राष्ट्रीय संयोजक आबिद शेख, और मोहम्मद हारून छीपा ने मनवानी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मेवाड़ी परंपरा से मंच पर साधना दीदी, आशा दीदी, और एचएसबीसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट प्रबोध उपाध्याय और संजीव स्वामी का भी सम्मान किया गया। स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनवानी ने संघर्ष और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया। सीए डॉ. अर्जुन मुंदड़ा ने उनके व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि मनवानी के भीतर सत्यता और आकर्षण का अद्भुत संगम है। इस अवसर पर डॉक्टर अमित श्रीवास्तव, किशन पिछोलिया, राकेश मंत्री, किशन सालवी, राजमल छिपा, डॉक्टर उमर फारूक गोरी, हाजी मोहम्मद हुसैन, नदीम शेख, आवेश शेख और अब्दुल सलाम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में आए मेहमानों ने पुराने फिल्मी गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रजनीश पीतलिया ने किया और अंत में मोहम्मद हारून छीपा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों को भोजन का आमंत्रण दिया।