588
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। जन-जन के मन में गौ माता के प्रति सद्भावना जागरणार्थ माॅं गायत्री गुरुकुलम् उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं, विद्यालय स्टाफ एवं प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा गोपाष्टमी पर्व पर भूपाल सागर में जन चेतना जागृति रैली का आयोजन किया जिसे गौशाला समिति कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्वस्तिवाचन कर शुभारंभ कराया रैली बैरवा मोहल्ला,गायत्री नगर,गांधी चौक, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, जाशमा रोड होते हुए गौशाला में पहुंची मार्ग में बच्चों ने उत्साह पूर्वक उद्घोष लगाकर रैली निकालने के उद्देश्यों को जनसाधारण को हम सब रखें पूरा ध्यान----सड़क नहीं गोवंश का स्थान, हमारी गाय,---हमारे घर जय गौ माता--- जय गोपाल। रैली मुख्य बाजार स्थित पशु चिकित्सालय में कीर्तिशेंष श्रीमती ख्याली देवी एवं उदय लाल जी स्वर्णकार की पुण्य स्मृति में पशु उपचार स्थल पर निर्मित 20 बाय 20 फीट के टीन शेड का उद्घाटन भी विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ ने किया, परिवार जनों ने प्रसाद वितरण किया ।गौशाला पहुंचकर सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को यह बताया गया कि गौ माता हमारे घर में विद्यमान रहकर संपूर्ण परिवार को अपनी उपस्थिति, अपने उत्पादों से सुरक्षा कवच प्रदान करती है जब से हम भारतवासी इस बात को भूले हैं तभी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई है गौ माता सर्व देवमयी हैं। तुलसी वृक्ष न जानिए, गाय न जानिए ढोर, गुरु मानुष नहीं जानिए ,यह तीनों नंदकिशोर सभा के पश्चात पंडित गोपाल सुखवाल द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण पूर्वक गौ माता का पूजन करवाया गया एवं गौ माता की आरती उतारी गई। सभी बच्चे अपने साथ गुड़ एवं रोटी लाए थे जिसे गौ माता को खिलाया गया। बच्चों में टॉफी एवं बिस्किट का वितरण भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गौशाला कार्यकारिणी द्वारा किया गया।