987
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल के निर्देशानुसार सोमवार को हौसालों की उड़ान सेवा संस्थान के संस्थापक दिलकुश खटीक द्वारा विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। दिलकुश खटीक ने उपस्थित छात्रों को बताया कि भारत भर में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जिन्होंने उच्च शिक्षा के साथ-साथ वैज्ञानिक अध्ययन को महत्व दिया था तथा भारत की शिक्षा व्यवस्था में सुधार भी किया। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हमें पुनर्विवेचन के लिए एक अवकाश देता है जहाँ हम शिक्षा और उसके लिए की जा रही कवायद को जनधर्मिता और समतामूलक भागीदारी के संदर्भ में उद्घाटित कर सके। ऐसा करके ही हम शिक्षा के प्रति सार्वजनिक स्वीकार्यता,अपेक्षा एवं आकांक्षा को अक्ष्क्षुण रख सकेंगे और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की मंशा के अनुरूप सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय प्रेम और अपनेपन की भावना को शिक्षा के राष्ट्रीयकृत ढाँचे के माध्यम से जनहित में प्रसारित कर सकेंगे। इस दौरान प्रधानाध्यापक अनिरूद्ध वत्स आदि जन उपस्थित थे।