1071
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं-योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने, नियमित निरीक्षण करने, आपस में समन्वय स्थापित कर सुधारात्मक रवैया के साथ कार्य करने सहित आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के अंतर्गत कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु भूमि आवंटन सहित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मां बाउचर योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने , गौशालाओं को समय पर भुगतान करने, खाली पड़े विद्यालयों की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से ऐसे लोगों की सूची भिजवाने को कहा जिनका राशन आधार सीडिंग और केवाईसी के अभाव में बंद हो गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग को मिड डे मील में कार्यरत कार्मिकों को समय पर भुगतान करवाने एवं विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने की निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को शहर में स्वच्छता बनाए रखने एवं अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग से खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ई फाइल पर कार्य करने एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों में साफ सफाई और सामान्य व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति रामचंद्र खटीक , मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, एसीईओ विशाल सीपा, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, डीपीएम राजीविका डॉक्टर महेंद्र मेहता, पीडब्ल्यूडी एसई बी पी सिंह, एसई पीएचईडी सुनीत कुमार, सामाजिक कल्याण विभाग उपनिदेशक अशीन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।