1449
views
views
तुलसी विवाह मे भगवान भी बंधें बंधन में
सीधा सवाल। चिकारड़ा। सालवी मालवीय बलाई समाज विकास संस्थान ऐलवा माता, डूंगला के तत्वाधान में प्रथम आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कार्तिक शुक्ल पक्ष 11 (एकादशी) मंगलवार को डूंगला के डायमण्ड ग्राउण्ड (खेल मैदान) पर आयोजित हुआ । जानकारी में समाज के रामलाल द्वारा बताया गया कि मेवाड़ क्षेत्र में पहली बार आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें समाज के सभी प्रमुखों ने कार्यक्रम में भाग लिया । इसमें सहसंयोजक के रूप में डूंगला, कानोड़, निकुम्भ मंदिर विकास समिति मेवाड़ क्षेत्र थे । आयोजित कार्यक्रम में तुलसी विवाह का विशेष कार्यक्रम हुआ। विवाह में समाज के 19 जोड़े ने भी एक दूसरे का दामन थामते हुए रस्मो रिवाज से शादी के बंधन में बंधें। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी.पी. जोशी, सांसद चित्तौड़गढ़ थे । अध्यक्षता भूपेंद्र सिंह बडोली माधोसिंह जिला प्रमुख चित्तौड़गढ़ ने की । मांगलिक कार्यक्रम में 11 नवंबर को रात्रि जागरण के साथ संत्संग का आयोजन हुआ । वही कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में गणपति स्थापना एवं भुमि पूजन किया गया । बारात का आगमन अलसवेरे हुआ । कलश यात्रा प्रातः 7.30 बजे डायमण्ड ग्राउण्ड से शुरू हुई , तोरण वन्दन कार्यक्रम प्रातः 11 बजे हुआ । आशिर्वाद सामारोह दोपहर 12 बजे , पाणिग्रहण संस्कार दोपहर 1 बजे , अतिथियों का स्वागत दोपहर 3 बजे , मायरा/पेरावणी/पंचायती कार्यक्रम सायं 4 बजे , विदाई सायंकाल 6 बजे बाद हुई । स्नेह भोज प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक जारी रहा । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयलाल आंजना पूर्व सहकारीता मंत्री, अध्यक्षता बद्रीलाल जाट सरस डेयरी चेयरमेन चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ ने की ।