views
सीधा सवाल। बिनोता। समीपवर्ती मण्डला चारण गांव में चारण समाज के पांचवे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें तुलसी विवाह के साथ 54 जोड़ों ने परिणय मंडप में विधिवत फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन का आरंभ किया। इस आयोजन का संचालन शिव शक्ति सेवा समिति आई श्री सोनल माँ चारण समाज द्वारा किया गया। सोमवार को सभी दूल्हा-दुल्हन की अलग-अलग बिंदोलियां निकाली गईं, और मंगलवार को गणपति, बालाजी मंदिर के पास बने विवाह मंडप में 54 जोड़ों ने गोदुलिक वेला में तोरण मारते हुए विवाह की सभी रस्में निभाईं। विवाह मंडप के मुख्य द्वार पर पहला तोरण ठाकुरजी द्वारा मारा गया, उसके बाद दो ब्राह्मण समाज के दूल्हों ने भी तोरण मारा। विवाह समारोह में सबसे पहले तुलसी विवाह का जोड़ा शामिल हुआ, दो जोड़े ब्राह्मण समाज के थे, और बाकी 51 जोड़े चारण समाज के थे। विवाह कार्यक्रम के दौरान आई श्री कंकु केशर माँ ने पांडाल में पहुंचकर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, विधायक श्री चंद कृपलानी और पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नवदम्पतियों को बधाई दी।