861
views
views
चित्तौड़ में बोले गुर्जरगौड ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी - 25 व 26 दिसम्बर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर चर्चा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय श्री गुर्जरगौड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी दिसम्बर माह में होना है। इसे लेकर बुधवार को होटल द ग्रेंट चित्तौड़ में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने आए नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि महासभा शुद्ध रूप से सामाजिक संस्था है। हमारा उद्देश्य समाज के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना है। समाज को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को विवाह करने में काफी खर्चा करना पड़ता है। महासभा चाहती है कि किसी भी पिता को अपनी पुत्री का विवाह करने में कर्जा नहीं लेना पड़े। हमसे मिलिए, सामूहिक विवाह सम्मेलन में आइए। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करते हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज अग्रणी रहा है। वहीं चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा सामूहिक विवाह हुवे हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि समाज का एज्युकेशन ट्रस्ट भी है। इसमें करोड़ रुपए का फंड है। इससे आर्थिक आवश्यकता वालों की पढ़ाई में मदद करते हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ में होने वाले अधिवेशन को लेकर कहा कि चित्तौड़गढ़ की टीम धन्यवाद की पात्र है कि यह आयोजन कर रही है। इसमें हजारों लोग आते हैं और लाखों रुपए खर्च होते हैं। इसमें महासभा के फंड का उपयोग नहीं होता। आज यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। बड़े अधिवेशन के लिए व्यवस्थाएं और साधन की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री जय किशन पंचारिया ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में महासभा कार्य करने वाली है। अहमदाबाद और जोधपुर में गुर्जर गौड ब्राम्हण समाज का आयुष भवन बनाने जा रहे हैं। अहमदाबाद समाज के लोग चिकित्सा कार्य से जाते रहते है। चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए जाने वाले समाज जन को सुविधा उपलब्ध करवा रहे है। साथ ही दिल्ली में भी बड़े इंस्टीट्यूट की और आगे बढ़ रहे हैं। इससे कि समाज की प्रतिभाएं बड़े शहरों में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। कोटा में भी जमीन है, जहां भी समाज के विद्यार्थियों। के लिए बड़ा भवन बनाने जा रहे हैं। राष्ट्रीय प्रभारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने समाज के चुनाव की प्रक्रिया के हरे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि समाज के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएंगे। एज्युकेशन ट्रस्ट के माध्यम से गांवों में रहने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को ढूंढ कर शिक्षा देंगे और उनकी फीस जमा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह से आर्थिक विकास होगा। परिचय सम्मेलन भी आयोजित करवाएंगे जिससे विवाह में परेशानी नहीं आए और जोड़े आसानी से मिल जाए। इस दौरान महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, प्रधानमंत्री जय किशन पंचारिया, हरिद्वार ट्रस्ट के महामंत्री दिनेश जांजड़ा, राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश भट्ट, जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने विचार रखे। संचालन महासभा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री शिवशंकर व्यास एवं आभार जिला महामंत्री नरेश दत्त व्यास ने जताया।
88 साल से संस्था लगातार कर रही कार्य
पत्रकार वार्ता में समाज के पदाधिकारियों ने बताया किअखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा का गठन 1936 में होकर पंजीयन कराया गया है। यह संस्था 88 वर्ष से लगातार कार्य कर रही है। इस संस्था का प्रत्येक 5 वर्ष में संवैधानिक प्रणाली के तहत चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक नियुक्त कर निष्पक्ष चुनाव कराए जाते हैं। चुनाव में अधिक प्रत्याशी नहीं होने पर निर्विरोध चुनाव भी होते है। प्रत्येक बार चुनाव के बाद महासभा का राष्ट्रीय महा अधिवेशन कराया जाता है। इसी के तहत 25 व 26 दिसंबर को महासभा का महाअधिवेशन जिला इकाई चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। महा अधिवेशन में गुर्जरगौड़ समाज के संपूर्ण भारत वर्ष में लगभग 85 लाख के परिवार निवास करते हैं। सभी स्थानों से लगभग तीन-चार हजार अतिथि आने की संभावना है।
इस कार्यक्रम के तहत 25 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक द ग्रैंड होटल चित्तौड़ के बैंक्वेट हॉल में एवं सांस्कृतिक संध्या भरत बाग में आयोजित की जाएगी। 26 दिसंबर को प्रातः 9 बजे पाडनपोल किला रोड से विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो आयोजन स्थल भरत बाग पर सम्पन्न होगी। यहां पर ध्वजारोहण व महर्षि गौतम के समक्ष पूजा अर्चना के बाद खुला अधिवेशन आरंभ होगा। महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में समाज हित में कुछ प्रस्ताव लिए जाएंगे, जिनको आगामी 5 वर्षो में अमल में लाया जाएगा
राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा
महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अधिवेशन की आवश्यक तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आवास, भोजन, सभा, मंडप, मंच व्यवस्था आदि की तैयारियों का मुआयना कर आयोजक मंडल को आवश्यक निर्देश दिए। वार्ता में महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मधुसूदन पंचारिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्री भैरूलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शशिरंजन तिवारी, अधिवेशन कार्यालय मंत्री भरत चाष्टा एवं महासभा की जिला इकाई के नंदकिशोर निर्जर, पवन शर्मा, देवकिशन शर्मा, ललित शर्मा, पवन तिवारी सांवलियाजी, विकास उपाध्याय, गौरव शर्मा दुर्ग, नवीन सारथी सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।