1344
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राणा पूजा भील सेना उपशाखा कपासन के द्वारा 15 नवंबर शुक्रवार को बिरसा मुंडा जयंती पर्व कपासन पंचायत समिति परिसर में राधा कृष्ण मंदिर में बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बड़ी धूमधाम से मनाई।आयोजन की अध्यक्षता राणा पूजा भील सेना के जिला अध्यक्ष कालूराम राणा ने की एवं मुख्य अतिथि राणा पूजा भील सेना के संस्थापक बालू राम भील सिंहपुर रहे।इस मौके पर संस्थापक बालू राम सिंहपुर ने समाज को शिक्षा से जोड़ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सहित समाज की कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर छापरी सरपंच सोहन लाल भील,नगर अध्यक्ष चतुर्भुज बुड्ढाखेड़ा, तहसील सचिव नारायण लाल कल्याणपूरा,शंकर लाल भटवाडा,मेवा लाल रोलिया,रतन दामाखेड़ा,राहुल बुड्ढा खेड़ा,गोवर्धन आदि कई समाज जन उपस्थित रहे।