views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के हडमतिया जागीर गांव के किसानों ने 765 केवी विद्युत लाइन के निर्माण को लेकर अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर एसडीएम यतींद्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि इस परियोजना के लिए विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड द्वारा उनकी निजी जमीन का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिग्रहित जमीन पर इस समय गेहूं, चना, अफीम जैसी फसलें उगी हुई हैं। इसके अलावा, कई जगहों पर बगीचे और पक्के मकान भी बने हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मुआवजा दिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जब तक उन्हें उनकी जमीन और फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिलता, तब तक निर्माण कार्य को रोका जाए। उन्होंने प्रशासन से मौके पर निरीक्षण कर उचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।