3045
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बुधवार को राउप्रावि भेरड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी।
प्रधानाध्यापक मुबारक खान देशवाली ने बताया की निरीक्षण के दौरान ही शिक्षा अधिकारी ने वृक्षारोपण किया, मिड-डे-मिल व पन्नाधाय दूध योजनान्तर्गत पिलाये जा रहे दूध की व्यवस्था देखी और विद्यालय मे चल रही परख परीक्षा का अवलोकन करते हुए विद्यालय की समस्त गतिविधियों की सराहना की।
इस अवसर पर अध्यापिका दीपिका सुखवाल, तारा बारबर, मंजू पोखरना, अध्यापक राजेश कुमार गर्ग, तरसेम सिंह, जुनैद खान देशवाली सहित समस्त स्टॉफ, एसएमसी सदस्य, छात्र-छात्राएँ व गणमान्यजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यापिका दीपिका सुखवाल, तारा बारबर, मंजू पोखरना, अध्यापक राजेश कुमार गर्ग, तरसेम सिंह, जुनैद खान देशवाली सहित समस्त स्टॉफ, एसएमसी सदस्य, छात्र-छात्राएँ व गणमान्यजन उपस्थित थे।